Monday, February 24, 2025
Homeक्राइमशांति भंग में 4 महिला समेत 8 गिरफ्तार,देशी तमंचा के साथ शातिर...

शांति भंग में 4 महिला समेत 8 गिरफ्तार,देशी तमंचा के साथ शातिर चोर 

 शांति भंग में चार महिला समेत आठ गिरफ्तार,देशी तमंचा के साथ शातिर चोर 

JAUNPUR CRIME (जौनपुर) खेतासराय पुलिस टीम ने शांति भंग के आरोप में विभिन्न जगहों से आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। जिसमें चार महिला और चार पुरुष शामिल है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के मुताबिक क्षेत्र में शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले अचला देवी, घनश्याम, पतराजी देवी, परमिला,अनीता देवी, कमलेश निवासीगण लेदरही व संतलाल, सचिन निवासीगण अर्जनपुर को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम ने थानाध्यक्ष रामाश्रय राय,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह,अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडे, अम्बिका यादव,सजंय चौधरी व कांस्टेबल प्रमोद यादव शामिल रहे।

देशी तमंचा, कारतूस के साथ शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का मोबाइल व नगदी बरामद

वही दूसरी तरफ खेतासराय पुलिस टीम ने एक शातिर किस्म के चोर को गिरफ्तार करने का दावा की है और उसके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी का मोबाइल व नगदी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष रमाश्रय राय ने बताया कि शुक्रवार को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि क्षेत्र के महरौड़ा मोड़ के समीप एक शातिर किस्म का चोर खड़ा है।

देशी तमंचा कारतूस के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
देशी तमंचा, कारतूस के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

सूचना के बाद हरक्क्त में पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर मुखबीर के निशानदेही पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अरशद उर्फ कुल्ली पुत्र सोहराब उर्फ लल्लन (24 वर्ष) निवासी शेखपुर अशरफपुर थाना खुटहन बताया। जिसके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस व चोरी की वन प्लस मोबाइल समेत चोरी की बकरी का बिक्री का 2100 रुपये नगदी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का है। इसके खिलाफ खुटहन, खेतासराय व शाहगंज में दस मुकदमा दर्ज है। आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, हेडकांस्टेबल संजय पांडे व अम्बिका यादव शामिल रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments