Tuesday, December 3, 2024
Homeन्यूज़Job alertविभिन्न क्षेत्रों की 8 कंपनियों में केराकत के 92 अभ्यर्थियों का हुआ चयन 

विभिन्न क्षेत्रों की 8 कंपनियों में केराकत के 92 अभ्यर्थियों का हुआ चयन 

92 candidates from Kerakat selected in 8 companies of different sectors

JAUNPUR NEWS केराकत ब्लॉक परिसर में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया केराकत विकास खंड के परिसर में 21 फरवरी बुधवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 207 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 92 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया। 

मुख्य अतिथि बी डी ओ केराकत जौनपुर पवन कुमार सरोज ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला से बेरोजगारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है। 

विभिन्न क्षेत्रों की 8 कंपनियों में केराकत के 92 अभ्यर्थियों का हुआ चयन 2

जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोजगार मेला प्रभारी प्रभात पाण्डेय ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई, जिला सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि 4 मार्च तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा।  केराकत ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 8 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 92 अभ्यर्थियों का चयन किया।इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक अनूप पाण्डेय समेत सभी कम्पनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अगला रोजगार मेला 22 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को शाहगंज विकास खंड  परिसर में आयोजित होगा।

यह भी पढ़े : RSKD PG कालेज बी.ए.1समेस्टर समाजशास्त्र विषय की प्रायोगिक मौखिक परीक्षा 24 को 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments