आदर्श भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेतासराय में मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक:
खेतासराय (जौनपुर)उत्तर-प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न थानाक्षेत्र के अंतर्गत बच्चियों एवं महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसके क्रम में शुक्रवार को खेतासराय पुलिस टीम द्वारा कस्बा स्थित आदर्श भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। जिसमें महिला सशक्तिकरण के सरकार के तरफ से चलाएं जा रहे योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
इसके अलावा संकट के समय में हेल्पलाइन नम्बर 1090, 1076, 1930, 112, 108, 181 के उपयोग के बारे में बताया गया। इस दौरान बताया गया कि किसी भी घटना के समय उक्त नम्बर पर तत्काल कॉल कर सकते है। इस जागरूकता अभियान में जागरूक करने के लिए उपनिरीक्षक कृपाशंकर यादव, महिला कांस्टेबल आशा रही।