वीटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज के विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कार्य को अतिथियों ने सराहा
खेतासराय (जौनपुर) भारती विद्यापीठ के वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज का 24 वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कार्य का अतिथियों ने निरीक्षण कर जमकर सराहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बनारस विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र के प्रोफेसर आर.एन. त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने पंडित वासुदेव मिश्र (वैद्य जी) के चित्रों पर माल्यापर्ण कर विज्ञान एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इसके उपरांत विद्या की देवी सरस्वती व केशव प्रसाद उपाध्याय के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया। कॉलेज की छात्रा मारिया, रितिका, नाजमा द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का आगाज किया। छात्रा इकरा, महक, कायनात एवं मरियम से अपनी सहेलियों के साथ जब उड़ जायें उड़ जाए रे मोरी धानी चुनरियां…डांस प्रस्तुत किया तो अथितियों ने मंच से खड़े होकर तालियां बजाते हुए जमकर तारीफ करने से रोक नहीं पाएं और बच्चों के हौसला बढ़ाने के लिए अतिथियों ने खूब जमकर इनाम दिया। इसके अलावा कार्यक्रम में छात्राओं ने गणेश वंदना डांस, प्राप डांस, वेलकम स्पीच एंव डांस, कौव्वाली, फांके डांस, किड्स डांस आदि प्रस्तुत किया, जिस पर लोग तालियां बजाने की मजबूर हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने एक से एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाध दिया।
छात्राओं की प्रतिभा देख लोगों ने खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम में अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा कि न गीता बुरी है न कुरान बुरा है न हिन्दू बुरा है न मुसलमान बुरा है बस है दिमाग में जो शैतान घुसा वही बुरा है। उन्होंने लड़कियों के शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि लड़कियां ये कभी न सोचें कि हम आगे नहीं बढ़ सकते है, आज के दौरान में जितनी भी मल्टिनेशनल कम्पनियां है उसमें लड़को से ज्यादा लड़कियां चेयरमैन है। उनके अन्दर वह अनुशासन और प्रतिभा है। एक बेटी के जन्म से कुल पवित्र हो जाता है, जननी पवित्र हो जाती है और वह धरा भी पवित्र हो जाता है। बेटियां लक्ष्मी के समान है। बेटियों की राह में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहिए बल्कि हम अभिभावकों को बेटियों को आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। संरक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने कॉलेज के उपलब्धियों को गिनाते हुए स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन डॉ. अजय कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर चेयरमैन वसीम अहमद, रूपेश गुप्ता, परवेज आलम भुट्टो, एडवोकेट कुसुम सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, रेखा यादव, विभा पाण्डेय, विनोद मिश्रा, राजेश यादव, जयदेव पाण्डेय, उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, शांतिभूषण मिश्रा, डॉ. धर्मराज पाण्डेय, मनीष कुमार गुप्ता समेत आदि लोग उपस्थित रहे।