पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार
खेतासराय (जौनपुर) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम ने शनिवार को मुखबीर की सूचना पर एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है जिसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि शनिवार को 11:25 बजे करीब मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि क्षेत्र के अर्जुनपुर मोड़ के समीप एक युवक असलहा लेकर खड़ा है।
हमराहियों के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष ने मुखबीर की निशादेही पर उक्त को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में अपना नाम सोहन यादव पुत्र स्व. रामपलट निवासी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया जिसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके खिलाफ जलालपुर थाने में मुदकमा दर्ज है। थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार यादव, मैनुद्दीन अंसारी शामिल रहे।