Crowds of shoppers thronged the markets on the eve of Christmas Day 2024:
जौनपुर: 25 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर चर्च से लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है। दुकानें सांताक्लाज, क्रिसमस ट्री, स्टार और विभिन्न प्रकार के तोहफों से सज गई हैं।
नगर के मुख्य बाजार में क्रिसमस के लिए आकर्षक गिफ्ट व सामान से दुकानें सज गई हैं। बच्चों ने भी खरीदारी शुरू कर दी है, वहीं कई स्कूलों में भी इस बार कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
क्रिसमस ट्री और इसके अलावा सांता क्लॉज की ड्रेस , टोपी , बॉल्स , स्टार्स ,सांता क्लाॅज के खिलौने , क्रिसमस पेंसिल , सांता का चश्मा , सजावट के लिए कैंडी और छड़ी और इसके अलावा प्रभु यीशु के जन्म की आकर्षक तस्वीरें, ग्रीटिंग काडर्स भी उपलब्ध हैं। उमरपुर रूहट्टा स्थित दुकान (अजय स्टेशनरी )के संचालक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चों में सेंटा कैप, छोटे व बड़े क्रिसमस ट्री, स्टार, जिगल बेल आदि की अधिक मांग है। वहीं सजावटी सामान और झालर भी बिक रही हैं।
दूसरी ओर इस बार कई स्कूलों ने भी अपने यहां क्रिसमस पर कार्यक्रम करने की तैयारी की है। वही विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिका द्वारा बच्चों को संता क्लॉज, क्रिसमस ट्री क्राफ्ट पेपर, चमकीली पेपर, रूई व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा सिखाने का कार्य किया जा रहा है।
- पत्रकार – रविकांत