थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित चार टीमों ने विभिन्न जगहों से किया गिरफ्तार
JAUNPUR CRIME ( खेतासराय ) अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस की गठित चार टीमों ने विभिन्न जगहों से दो महिला समेत दस वारंटियों को विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि वारंटियों के गिरफ्तारी हेतु चार टीम गठित की गई थी। जो विभिन्न जगहों से दो महिला समेत दस वारंटियों को विभिन जगह से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वारंटियों में सब्लू उर्फ हैदर पुत्र निज़ामुद्दीन निवासी वार्ड नं. 10 कोहरौटी, मुस्ताक पुत्र अख्तर निवासी वार्ड नं. 1 सरवरपुर, सूरज पुत्र फिरंगी निवासी सोंगर, श्यामबिहारी पुत्र जयराम, विजय पुत्र श्यामबिहारी निवासीगण तारगहना, राकेश बिन्द पुत्र प्रेम बिन्द निवासी मनेछा, श्रीराम पुत्र स्व. अच्छेलाल, किसमत्ती देवी पत्नी प्यारेलाल, निशा देवी पत्नी बृजेश निवासीगण जमदहां व चंद्रभान पुत्र मेवालाल निवासी खुदौली को गिरफ्तार किया गया है।
सभी को थाने लाकर विधिक का कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक भोलानाथ सिंह, मोहम्मद तारिक आंसरी, रवींद्रनाथ तिवारी, हेडकांस्टेबल संजय पाण्डेय, नफीस अहमद, ईश्वर कुमार, त्रिगुण कुमार, कांस्टेबल बिकेश चौहान, महिला कांस्टेबल अंतिमा सिंह शामिल रही।