All schools from class 1 to 8 closed till 14 January jaunpur news जौनपुर : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक निर्धारित किया गया है जिसके क्रम में जनपद जौनपुर के समस्त परिषदीय व मान्यता प्राप्त बेसिक हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-8 तक दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 से 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। डॉ० (गोरखनाथ पटल) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ।
JAUNPUR NEWS -N02
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने ज्वांइट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार की उपस्थिति में तहसील मछलीशहर के अर्न्तगत ग्राम पंचायत अमारा में स्थलीय निरीक्षण और चौपाल लगाकर राजस्व वाद की सुनवाई दोनो पक्षो की उपस्थिति की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि अधिकारियों के द्वारा मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में आम जन की समस्याएं सुनी जाए।
JAUNPUR NEWS -N03
जनपद जौनपुर के जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने अवगत कराया है कि प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को ’’सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ का आयोजन किया जाता है आगामी 06 माह में होने वाले ’’सम्पूर्ण समाधान दिवस’’ का रोस्टर निम्नानुसार है :- 04 जनवरी 2025 प्रथम शनिवार को तहसील सदर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, मछलीशहर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील केराकत में ए0डी0एम0 (वि./रा.), शाहगंज में ए0डी0एम0 (भू-राजस्व), 18 जनवरी 2025 तृतीय शनिवार को तहसील मड़ियाहॅू में जिलाधिकारी, बदलापुर में सीडीओ, केराकत में ए0डी0एम0 ए0डी0एम0 (भू-राजस्व), सदर में ए0डी0एम0 (वि./रा.), 01 फरवरी 2025 को प्रथम शनिवार को तहसील मछलीशहर में डीएम, शाहगंज में सीडीओ, सदर में एडीएम (भू-राजस्व), मड़ियाहॅू एडीएम (वि./रा.), 15 फरवरी 2025 तृतीय शनिवार बदलापुर डीएम, केराकत सीडीओ, मड़ियाहॅू एडीएम (भू-राजस्व), मछलीशहर एडीएम (वि./रा.), 01 मार्च 2025 को तहसील शाहगंज में डीएम, सदर में सीडीओ, मछलीशहर में एडीएम (भू-राजस्व),
बदलापुर एडीएम (वि./रा.), 15 मार्च 2025 को तहसील केराकत में डीएम, मड़ियाहॅू में सीडीओ, बदलापुर में एडीएम (भू-राजस्व), शाहगंज एडीएम (वि./रा.), 05 अप्रैल 2025 को तहसील सदर में डीएम, मछलीशहर में सीडीओ, शाहगंज में एडीएम (भू-राजस्व), केराकत एडीएम (वि./रा.), 19 अप्रैल 2025 को तहसील मड़ियाहॅू डीएम, बदलापुर में सीडीओ, केराकत में एडीएम (भू-राजस्व), सदर एडीएम (वि./रा.), 03 मई 2025 को तहसील मछलीशहर में डीएम, शाहगंज में सीडीओ, सदर में एडीएम (भू-राजस्व), मड़ियाहॅू एडीएम (वि./रा.), 17 मई 2025 को तहसील बदलापुर में डीएम, केराकत में सीडीओ, मड़ियाहॅू में एडीएम (भू-राजस्व), मछलीशहर में एडीएम (वि./रा.), 07 जून 2025 को तहसील शाहगंज में डीएम, सदर में सीडीओ, मछलीशहर में एडीएम (भू-राजस्व), बदलापुर में एडीएम (वि./रा.), 21 जून 2025 को तहसील केराकत में डीएम, मड़ियाहॅू में सीडीओ, बदलापुर में एडीएम (भू-राजस्व), शाहगंज एडीएम (वि./रा.) की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। उक्त निर्धारित किसी सम्पूर्ण समाधान दिवस को अवकाश पड़ जाता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले कार्य दिवस को आयोजित किया जायेगा।