Tuesday, February 4, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME: नए साल पर बदमाशों की परेड में डेढ़ लाख की...

JAUNPUR CRIME: नए साल पर बदमाशों की परेड में डेढ़ लाख की लूट  

JAUNPUR CRIME NEWS केराकत (जौनपुर) फिनो बैंक संचालक से डेढ़ लाख रुपये की लूट जांच में जुटी पुलिस बुधवार की सुबह सूरतपुर-डेडुवाना मार्ग पर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। ग्राम नदौली में फिनो सेंटर चलाने वाले झमका गांव निवासी आशुतोष भारद्वाज  से  तीन बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाते हुए उनसे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। जानकारी के अनुसार, आशुतोष साइकिल से अपने घर से पैसे लेकर फिनो सेंटर के लिए निकले थे। बीच रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोका और असलहा दिखाकर उनकी रकम लूट ली।

  लूट की घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा ने दी जानकारी 

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सुराग जुटाए जा रहे हैं। थाना केराकत अन्तर्गत ग्राम बड़ी टेहरी के पास एक व्यक्ति का बैग छीनकर भागने की घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि आशुतोष भारद्वाज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस की चार टीमें गठित कर दिया गया है 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments