NDPS ACT के आरोपी को 1 माह का कठोर कारावास 10 हजार जुर्माना
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर पुलिस ने गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के क्रम में आज न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0 02 जौनपुर द्वारा धारा-8/22 NDPS ACT के आरोपी अभियुक्त को 01 माह के कठोर कारावास व 10,000/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, विवरण निम्नवत हैः थाना लाइनबाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-779/2008 धारा-8/22 NDPS ACT के आरोपी अभियुक्त सनी कुमार सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह उर्फ आल्हा सिंह नि0 गोधना थाना लाइन बाजार जौनपुर को धारा उपरोक्त में 01 माह के कठोर कारावास व 10,000/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।