Jaunpur News जौनपुर : जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के मार्गदर्शन में तथा मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम के पर्यवेक्षण में 24 से 26 जनवरी की अवधि में ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2025 का आयोजन किया जा रहा है संस्कृति उत्सव 2024-25 का समापन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में 24 जनवरी 2025 को अपराह्न 01:30 पर किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री श्री ए.के.शर्मा जी रहेंगे।
इसके अंतर्गत सांस्कृतिक आयोजित किए जाएंगे। सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शनी, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रोजगार, समाज कल्याण, प्रोबेशन, कौशल विकास, खेल सहित अन्य विभागों को विभाग से संबंधित संचालित जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं व उत्पादों का स्टाल लगाकर ब्रोशर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जन सामान्य को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में समस्त पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित है।