Problems arising in making Aadhaar should be resolved immediately, District Magistrate
JAUNPUR NEWS TODAY जौनपुर 30 जनवरी जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि अपार आई०डी० के सम्बन्ध में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाय। आधार (छात्रों के) में जन्म प्रमाणपत्र बनाने हेतु खंड विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गए।
न्होंने कहा कि आधार बनाने की प्रक्रिया के दौरान आ रही समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण किया जाय। एमडीएम, निपुण भारत छात्र उपस्थिति / शिक्षक उपस्थिति एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि बेसिक शिक्षा में परिषदीय विद्यालयों के आलावा मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों की बैठक ब्लाक वार कराकर शत प्रतिशत अपार आईडी बनवाना सुनिश्चित किया जाय (अन्यथा मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही कर दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल द्वारा योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी गण, समस्त जिला समन्वयक एवं एस०आर० जी० उपस्थित रहे।