Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरjaunpur News निजी सरकारी स्कूल के बच्चो को एल्बेण्डाजोल खिलाई जायेगी

jaunpur News निजी सरकारी स्कूल के बच्चो को एल्बेण्डाजोल खिलाई जायेगी

JAUNPUR NEWS TODAY जौनपुर 10 फरवरी, : विकास खण्ड करंजाकला के प्राथमिक विद्यालय सिद्वीकपुर, जिलाधिकारी ने बच्चों को एल्बेंण्डाजोल की दवा खिलाकर, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का उद्घाटन किया गया।


 प्राथमिक विद्यालय सिद्वीकपुर, जौनपुर में कुल 97 बच्चों को दवा खिलायी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कों निर्देशित किया कि समस्त निजी, सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों, मदरसों एवं केन्द्रीय विद्यालयों में 06 से 19 वर्ष तक के सभी छात्र/छात्राओं को तथा स्कूल न जाने वाले बच्चे एवं बच्चियों को आगनवाड़ी केन्द्रों पर एल्बेंण्डाजोल की दवा खिलाया जाना सुनिश्चित करें साथ ही समस्त जनपद एवं ब्लॉक के अधिकारी 1-1 स्कूल का भ्रमण कर अपने सामने बच्चों को दवा खिलायेंगें

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के अन्तर्गत 01 से 19 वर्ष के आयु के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिये जनपद में कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस शहरी एवं ग्रामीण क्षत्रों में मनाया जाना है। अभियान में समस्त आगनवाड़ी केन्द्रों पर आगनवाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से एवं निजी,, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों, मदरसों एवं केन्द्रीय विद्यालयों में सभी छात्र छात्राओं को अध्यापक के माध्यम से एल्बेण्डाजोल खिलाई जायेगी। जनपद में कुल 2391100 बच्चों (01 से 19 वर्ष ) को एल्बेण्डाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान 10 फरवरी को जिलाधिकरी द्वारा किया गया है। छूटे हुए बच्चों को आच्छादित करने के लिए दिनांक 14 फरवरी 2025 को मॉपअप दिवस आयोजित किया जाना है।
     

उक्त अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव कुमार एवं चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजाकला सहित अन्य उपस्थित रहे।

JAUNPUR NEWS NO 2– – उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने अवगत कराया है कि लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 कुश्ती संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 फरवरी, 2025 तक डॉ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा, वाराणसी में किया जा रहा है।


उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर की सीनियर महिला कुश्ती खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 13 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित सीनियर महिला कुश्ती खिलाड़ी ही दिनांक 14 फरवरी, 2025 को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डॉ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा, वाराणसी में प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगी। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा, मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। महिला कुश्ती खिलाड़ियों का वजन 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किग्रा0 होना चाहिए।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments