Sri Vaikunthadham Navagraha Temple Prana Pratishtha Bhoomi Poojan
- श्री शंकर कावंरिया सेवा समिति पक्का पोखरा द्वारा आयोजन
शाहगंज [जौनपुर ] नगर के ऐतिहासिक पक्का पोखरा स्थित काली चौरा मन्दिर परिसर में नव निर्मित भगवान शिव परिवार, नव ग्रह, श्री विष्णु लक्ष्मी जी, संतोषी माता, पंच मुखी हनुमान जी, राम दरबार, श्री राधा कृष्ण, अन्नपूर्णा माता, अर्धनारीश्वर, भैरव जी, शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा हेतु भूमि पूजन आयोजित हुआ। मन्दिर संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार मोदनवाल बाबा, दिनेश मोदनवाल, राममिलन कनौजिया, गंगाराम केसरवानी, राजेश कुमार जायसवाल खन्ना, महेश जायसवाल आदि ने भूमि पूजन करा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रारम्भ कराया।
मालूम रहे पूरे सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बुधवार को जपारम्भ, गुरुवार देवस्नापन जलाधिवास, शुक्रवार अन्नाधिवास शैयामचाधिवास, शनिवार वस्त्राधिवास जलाधिवास न्यास मूर्ति प्रतिष्ठा, रविवार सज्जाधिवास रथयात्रा, सोमवार को अचल प्राण प्रतिष्ठा, प्रसादाधिवास, पिंद्र पूजन, शिखर पूजन, ध्वजारोहण, हवन एवं पूर्णाहुति एवं मंगलवार को महाप्रसाद भण्डारा का भव्य आयोजन किया गया है। जनता के सहयोग से करोड़ों की लागत से बनने वाले भव्य मन्दिर में धर्मशाला भी बनाया गया है। भक्तों कों कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।