JAUNPUR NEWS: Dear Parents, School will remain closed on Wednesday (12th February 2025) as per govt. orders that declared a public holiday on account of Sant Ravidas Jayanti.
सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने 17 दिसम्बर, 2024 द्वारा वर्ष 2025 के लिए घोषित अवकाशों की सूची के अग्रतर वर्ष 2025 के लिए निर्बन्धित अवकाश की सूची पर संत रविदास जयन्ती के अवसर पर 12 फरवरी (बुधवार) को निर्बन्धित अवकाश घोषित किया गया है। सम्यक विचारोपरान्त संत रविदास जयन्ती के अवसर पर 12 फरवरी (बुधवार) को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर निगोशिएबुल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन एतद्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।