शाहगंज [ जौनपुर ] स्थानीय नगर के रामलीला मैदान मे आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट मे गोरखपुर और बलिया के बीच काटे की टक्कर मे बलिया की टीम ने 1 गोल दाग कर फ़ाइनल मे प्रवेष कर लिया है वहीं दुसरी ओर टांडा की टीम मे जोर दार रोमांचित मुकाबला हुआ परंतु समय बीत जाने के पाश्चात्य भी कोई निर्णय नहीं हो सका जनता की आग्रह पर दोनों टीमों का मुकाबला कल सुबह रखा गया है जो टीम विजय घोषित होगी फ़ाइनल मे जाएगी और फ़ाइनल मे उसका मुकाबला बलिया की टीम से होगा फ़ाइनल मुकाबला कल होगा इस सेमी फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक शाहगंज दीपेन्द्र सिंह रहे और खिलाडियों से परिचय कर अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया इस अवसर कमेटी के अध्यक्ष मनीष सिंह सेक्रेट्री मों ताहिर जफर खान कोषाध्यक्ष गणेश सिंह चौहान सहित सभी पदाधिकारी और हज़ारों की संख्या में दर्शक मैच के अंतिम समय तक मौजूद रहे।
- mohammad kasim