JAUNPUR CRIME NEWS शाहगंज ( जौनपुर ) शाहगंज थाने की पुलिस टीम ने 12 व्यक्तियों को शांति भंग मे धारा बीएनएसएस गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया यह Respected पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण मे थाना शाहगंज पुलिस टीम ने आज 12 व्यक्तियों को शान्ति भंग मे बीएनएसएस गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तअभियुक्ता का इस प्रकार है ,मन्ता देवी पत्नी नगीना यादव निवासी ग्राम ठकठौलिया थाना शाहगंज,नगीना यादव पुत्र स्व0 सीताराम ठकठौलिया थाना शाहगंज,सुनीता पुत्री नगीना यादव ठकठौलिया थाना शाहगंज कुमारी पत्नी रामदुलारे ठकठौलिया थाना शाहगंज रामप्यारे यादव पुत्र रिबई यादव ठकठौलिया थाना शाहगंज जौनपुर निवासी ग्राम ठकठौलिया,राकेश पुत्र सुक्खू हरिजन निवासी ग्राम ईरानी मुहल्ला थाना शाहगंज
संगीता पत्नी राकेश निवासी ईरानी मुहल्ला थाना शाहगंज ,फूला पत्नी स्व0 सुक्खू हरिजन निवासी ईरानी मुहल्ला थाना शाहगंज ,हिसामुद्दीन पुत्र हकीमुद्दीन निवासी निजामपुर,संदीप कुमार गौंड पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम बड़ागाँव थाना शाहगंज
शनि कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम बड़ागाँव संजय कुमार गौंड पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम बड़ागाँव थाना शाहगंज का नाम शामिल है।taftish of crime news
- रिपोर्ट- मोहम्मद क़ासिम