JAUNPUR CRIME NEWS खुटहन [जौनपुर ]] स्थानीय थाना क्षेत्र के गभिरन गांव में 21 वर्षीय युवती ने रविवार की दोपहर घर में करकट की पाइप से फंदा डाल फांसी पर झूल इहलीला समाप्त कर ली
गांव निवासी रितू विश्वकर्मा ( २१) पुत्री गोपी ग्राम विकास इण्टर कालेज खुटहन में बारहवीं की छात्रा थी अपने एक भाई तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थीयुवती की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही हैं खबर लिखे जाने तक युवती के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस का कहना है मौत के कारणो का पता लगाया जा रहा है