शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
खेतासराय ( जौनपुर) खेतासराय क्षेत्र के पाराकमाल गाँव निवासी पत्रकार अज़ीम सिद्दीक़ी के 70 वर्षीय पिता कमरूद्दीन की शनिवार की देर शाम दुःखद निधन हो गया। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनका इलाज़ चल रहा था। इलाज़ के दौरान ही अपने पैतृक आवास पर शनिवार की देर शाम करीब 05 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया जगत से जुड़े कई लोग शोक व्यक्त करने उनके निवास पहुँचे। लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। रात्रि 10:30 बजे पैतृक गाँव की कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।