JAUNPUR NEWS 15 ई रिक्शा को यातायात पुलिस ने किया सीज
JAUNPUR NEWS जौनपुर।सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी के सभी जिलों में 1अप्रैल से अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान की घोषणा के बादजनपद जौनपुर का यातायात पुलिस विभाग आज एक्शन मे दिखायातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने अपनी टीम के साथ नगर जे जेसीज चौराहे पर सड़क पर दौड़ रहे अवैध ढ़ंग से ई रिक्शा और ऑटोरिक्शा के खिलाफ अभियान चला कर 45 ई रिक्शा व ऑटोरिक्शा को पकडा जिसमे 15 ई रिक्शा को सीज करते हुए और 30 गाड़ियों का चालान किया गया। पकड़े गए वाहनों को यातायात प्रभारी ने चालान करते हुए सख्त हितायत दी कुछ रिक्शा चालकों ने तो चेकिंग अभियान को देखते अपना रूटही बदल दिया ।