पाँचवीं पुण्यतिथि पर वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सोनी को श्रद्धांजलि

0
57

खेतासराय(जौनपुर):- वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सोनी की पाँचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को मुख्य मार्ग पर स्थित केडी हॉस्पिटल पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर साथी पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उनकी पत्रकारिता में दिए गए योगदान को याद किया।

तहसील पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी ने स्व. राजेन्द्र सोनी के निर्भीक लेखन, निष्पक्ष रिपोर्टिंग और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा सच के पक्ष में कलम चलाई। आज के दौर में उनकी पत्रकारिता से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में हबीब हॉस्पिटल के संचालक डॉ. शौकत खान ने कहा कि स्व. राजेन्द्र सोनी ने अपने जीवन में पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को निभाते हुए जनसमस्याओं को प्रमुखता से उजागर किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व उनके चित्र माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राममूर्ति यादव, आनंद सिंह, विवेक श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, यूसुफ खान, राकेश शर्मा, भानु प्रताप सिंह, मोनू श्रीवास्तव समेत आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे नीरज सोनी ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here