जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा, नगर विकास के लिए योजनाओं को मिलेगी गति
खेतासराय (जौनपुर)-।खेतासराय नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 38 करोड़ 63 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ने की। बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें नगर के सर्वांगीण विकास को लेकर गहन मंथन हुआ।
बैठक के दौरान सभासदों ने पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नाली निर्माण जैसे जनहित के अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। सभासदों ने सुझाव दिया कि नगर की निकासी की समस्या का समाधान किया, साथ ही, बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए नालों की नियमित सफाई पर बल दिया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि यह बजट जन अपेक्षाओं और नगर की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पारित बजट को अब शासन को भेजा जाएगा, जिसके अनुमोदन के बाद नगर के विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने सभासदों के सहयोग की सराहना की और भरोसा जताया कि सभी मिलकर खेतासराय को एक विकसित और स्वच्छ नगर बनाएंगे।
बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने भी नगर में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी और बजट के विभिन्न मदों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान, जल निकासी समेत आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर सभासद शमीम अहमद, इलियास खान, खालिद खान, सलीम अहमद, शैलेश यादव, विवेक यादव, सतीश यादव, भाई लाल सोनकर, अमित सोनकर, एजाज अहमद, अनिल प्रजापति, आसिम, अमीन, कविता श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।