BJP leader Vijay Singh Vidyarthi gets life imprisonment in the much talked about Janardhan murder case,jaunpur news
JAUNPUR NEWS जौनपुर l भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी और उनके सहम सहयोगी प्रमोद सिंह उर्फ लल्ला को जिला सत्र न्यायालय द्वितीय रंजीत कुमार की कोर्ट ने आज उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 25 – 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।हत्याकांड के मामले में दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने सुनाई सजा,साल 2000 में जनार्दन सिंह की हुई थी हत्या, 25 वर्ष बाद हुई सजा,
BJP नेता विजय विद्यार्थी के सगे भाई ( अजय सिंह शाहगंज ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह के पति ) को कोर्ट द्वारा पहले ही सुनाई जा चुकी है उम्रकैद की सजा,फरार होने के चलते, दोनों आरोपियों की पत्रावली अलग करके कोर्ट में चल रही थी बहस,दोषी पाए जाने पर अपर सत्र न्यायधीश द्वितीय रंजीत कुमार ने सुनाई सजा। शाहगंज (सोंधी) ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि है विजय विद्यार्थी,अजय सिंह की पत्नी शाहगंज ब्लाक प्रमुख है विजय और प्रमोद सिंह कस्टडी में भेजे गए जिला जेल।
प्राप्त जानकारी के मुताविक 3 अक्टूबर 2000 की शाम इटौरी बाजार में स्थित लाला विश्वकर्मा की दुकान के सामने शाम 4 बजकर 30 मिनट पर उडली गांव निवासी जनार्दन सिंह को गोली मार कर हत्या कर दिया गया था।मुकदमा के वादी अनिरुद्ध सिंह ने जो कोर्ट में दलील दी उनके मुताविक घटना की जानकारी देते हुए अनिरुद्ध ने कहा कि मेरा भतीजा देवेन्द्र कुमार सिंह इटौरी बाजार गया था। जहाँ अजय सिंह पुत्र तिलकधारी सिंह ने मेरे भतीजे को धमकी दिया कि तुम्हारे परिवार का कोई भी व्यक्ति अगर हमारे काम में रोड़ा डालेगा तो उनको गोली मार दूंगा इसपर मैंने दिनांक 02-10-2000 को पंचायत बुलायी थी जिसकी जानकारी अजय व विजय सिंह को हुई तो वह लोग काफी नाराज दूसरे दिन. 03-10.2000 समय करीब 4-30 शाम जब हमारा भाई और भतीजा देवेन्द्र कुमार सिंह इटौरी बाजार से घर वापस आ रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल से अजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह निवासी सोनिकपुर व प्रमोद कुमार सिंह उर्फ लल्ला पुत्र सुवेदार सिंह निवासी सरायख्वाजा प्रार्थी के भाई को लोगों ने घर जाते वक्त नहर की पुलिया के पूरब की तरफ भाई जनार्दन सिंह को विजय व प्रमोद ने पकड़ लिया और ललकारा कि आज इसे जान से मार दो इसपर अजय कुमार सिंह ने प्राधी के भाई के अपर जान मारने की नियत से फायर कर दिया। जिससे प्रार्थी के भाई को गोली लगी वह गीरकर छटपटाने लगा गोली की आवाज पर हम लोगों नें लोगों को पकड़ना चाहा तो पूरे बाजार में भगरड़ सच गई ।
उन लोगों ने कहा कि कोई पास आया तो गोली मार देंगे और किसी ने गवाही किया तो अंजाम बुरा होगा।हम लोग व बाजार वालो के ललकारने पर अलग तकरी में एक मोटर साइकिल छोड़कर एक ही मोटरसा से तीनों लोग भाग गये ।