Monday, July 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर समेत यूपी के 59 जिलों में भारी बारिश -वज्रपात के संकेत

जौनपुर समेत यूपी के 59 जिलों में भारी बारिश -वज्रपात के संकेत

weather News Jaunpur : जौनपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की भविष्यवाणी है मौसम विभाग ने 28 जुलाई को यूपी के 59 जिलों में वज्रपात की आशंका जाहिर की है 

निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर के डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह के मुताविक  आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के साथ बहुत सुंदर सुहाना रहेगा भगवान शिव के महा रुद्राभिषेक के लिए सावन का यह दिन सबसे अच्छा रहेगा

कल 11:00 रात से लेकर लगातार वर्षा हमारे केंद्र की भविष्यवाणी के अनुसार जारी है और कुछ अंतराल देकर लगातार रात के 11:00 तक जारी रहेगी और 24 घंटे में कुल मिलाकर कहीं 70 से 100 तो कहीं 50 से 100 मिलीमीटर वर्षा होगी हवा की दिशा उत्तर पश्चिम और गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी वायु गुणवत्ता सूचकांक 70 से 90 और प्रदूषण की मात्रा न्यूनतम रहेगी l

कल के मौसम के बारे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा कल भी वर्षा जारी रहेगी लेकिन आज से कम होगी l

इस प्रकार लगातार 3 दिन पहले से की जा रही 28 जुलाई को लगातार घनघोर वर्षा की भविष्यवाणी जौनपुर जौनपुर के पड़ोसी सभी जिलों और पूर्वांचल के लिए ईश्वर की कृपा से पूरी तरह सही हुई इसलिए कल की भविष्यवाणी भी फिर से दोहराई जा रही है जिससे परम प्रिय और आदरणीय शत्रु आलोचकगढ़ आस्तीन के सांप अंदर से शत्रु बाहर से मित्र और ईर्ष्या  द्वेष जलन से भरे हुए लोगों के कलेजे को परम शांति और ठंडक पहुंच सके और क्रोध से लाल पीले होकर अपना सर दीवाल पर दे मारे दांत पीसते हुए पागलों की तरह इधर-उधर दौड़ते फिरने और दाना पानी छोड़ दे
: प्रचंड वर्षा की भयंकर भविष्यवाणीआज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा दिन भर मध्यम घने बादलों के साथ बूंदाबांदी और शाम तथा रात को हल्की मध्यम वर्षा होगी प्रदूषण और अल्ट्रावायलेट किरणों की तीव्रता हल्की रहेगी हवा की दिशा दक्षिण पूर्व और गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा होगी भयंकर प्रलयंकर वर्षा आधी रात के बाद प्रारंभ हुई वर्षा पूरे दिन भर लगातार चलती रहेगी और कहीं भी आना-जाना अत्यंत कठिन हो जाएगा l

उत्तर पश्चिमी हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी और मुसलमान हर वर्ष जौनपुर और सभी पड़ोसी जिलों पूर्वांचल बिहार बंगाल मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र से केरल तक और पूर्वोत्तर भारत के साथ कुछ अन्य भागों में होगी झंझावात वज्रपात तेज हवाएं बिजली की गरज और चमक के साथ भारी मूसलाधार वर्षा प्रलय जैसा दृश्य प्रस्तुत करेगी अगर कोई बहुत बड़ी अनहोनी या प्राकृतिक चमत्कार नहीं हुआ तो कल की वर्षा बचपन की वर्षा की याद दिला देगी और 100 मिलीलीटर से 125 मिलीलीटर वर्ष से चारों ओर केवल पानी ही पानी दिखेगा l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments