राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री व शिक्षक नेता के माता का निधन लोगों ने जताया शोकं
जौनपुर। शिक्षक नेता व कंपोजिट विघालय जेठपुरा के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र की माता रमवतीं देवी (80) का लंबी बीमारी से शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। दिवंगत का शव गद्दीपुर कजगावं पहुंचा तो विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, व शुभचिंतक घर पहुंच शिक्षक नेता व परिवार को ढाढस बंधाया। अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया है मुखाग्नि उनके पुत्र सत्य प्रकाश मिश्र ने दिया है।इस मौके पर संजय सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ जिला संयोजक ,साजिद सिंह रामनाथ सोनकर, अनिल यादव, फिरोज अहमद खान अध्यक्ष नगर पंचायत काजगांव , पत्रकार राजेश मिश्रा, संजय सिंह,समी मोहम्मद आदि क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।