खेतासराय(जौनपुर): जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को खेतासराय की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने एक शोहदे को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
पुलिस के अनुसार, बादशाही तालाब के पास संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त एक युवक को टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मोहम्मद नौशाद (20 वर्ष) पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी यूनुसपुर थाना खेतासराय बताया। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए शांति भंग की धारा में चालान भेज दिया गया।