Friday, November 28, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME,चारपाई पर सोते बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या  

JAUNPUR CRIME,चारपाई पर सोते बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या  

Saurav, an elderly man, was shot dead on his cot. jaunpur crime

  • सरायख्वाजा के कङैला गांव में हुई घटना,पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

JAUNPUR CRIME NEWS :यूपी के जौनपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कङैला गांव में एक वृद्ध की सोते समय अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर पुलिस अधीक्षक ने घटना की खुलासा के लिए चार टीमों का गठन किया है।

बता दें कि कङैला गांव निवासी 70 वर्षीय मखन्चू वनबासी अपने पत्नी के साथ खेत में बन पाही पर सो रहा था ,  रात करीब 11:30 बजे अज्ञात बदमाश पहुंचे और सोते समय ही मखन्चू को गोली मार दिए और फरार हो गए । गोली की आवाज सुनकर मृतक की महिला जाग गई, हालंकि उसने किसी को देख नहीं पाई और वह चिल्लाई लोग पहुंचे। सूचना पर पुलिस पहुंची और मखन्चू को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां मखन्चू  को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मरर्सरी हाउस में रखवा दिया उधर मौके पर सीओ थानाध्यक्ष पहुंचे जहां घटना स्थल से दो कारतूस का खोखा बरामद हुआ है ।उधर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तूभ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उसके खुलासे के लिए चार टीमों का गठन कर दिया है। घटना क्यों हुई है स्पष्ट नहीं हो सका। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आज्ञा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments