SHAHGANJ NEWS जौनपुर:शाहगंज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसी कोच के पैनल में छिपाई गई 90 लीटर अवैध शराब बरामद की। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग में यह सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार, जयनगर क्लोन एक्सप्रेस के एसी कोच B9 में पैनल के पीछे से 10 बोरियों में रखी शराब बरामद हुई, जिनमें रॉयल स्टैग और सिग्नेचर ब्रांड की कुल 120 बोतलें पाई गईं। पुलिस ने पूरी कार्रवाई पूरी कर शराब को कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, बरामद शराब बिहार में तस्करी के लिए भेजी जा रही थी। पुलिस अब तस्करों की पहचान में जुट गई है और आगे की जांच जारी है।





