Friday, December 19, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR NEWS,समाज विकास पार्टी क्रांति पार्टी के महासचिव,युट्यूबर की हुई पिटाई 

JAUNPUR NEWS,समाज विकास पार्टी क्रांति पार्टी के महासचिव,युट्यूबर की हुई पिटाई 

JAUNPUR NEWS, General Secretary of Samaj Vikas Party Kranti Party, YouTuber beaten up

  • पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने का आरोप,कोरीडिहा लपरी मार्ग पर हुई घटना वीडियो वायरल

JAUNPUR NEWS जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कॉरिडिहा लपरी जौनपुर शाहगंज मार्ग के बीच में समाज विकास क्रांति पार्टी के नेता को दबंगों ने पीट कर जख्मी कर दिया। जबकि पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस आरोपियो को बचाने में जुट गई।

घटना की वीडियो वायरल,https://twitter.com/OfTaftish/status/1998048844039483532?s=20

 बता दें कि सोमवार को करीब शाम 4 बजे जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर शहर से खेतासराय थाना क्षेत्र के अर्जनपुर गांव में अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान से आधा दर्जन बन्द वाहन दबंग पहुंचे और उनकी गाड़ी रोककर उनको गाड़ी से खींचकर मारना पीटना शुरू कर दिया  उनके कपड़े फाड़ दिए, इस दौरान उन्हें चोटे आई, हमलावर उन्हें अधमरा करके छोड़कर फरार हो गए।  स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और उनका उपचार कराया। घायल जंग बहादुर ने आरोपियों के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में नामजद तहरीर दिया। जिसमें पुलिस ने एक शिक्षक को बचाने के लेकर मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया ।

हालांकि इस मामले पर अन्य कई लोग सक्रिय हो गए । लोगों का कहना है कि यह फर्जी डॉक्टरो के खिलाफ एक मुहिम चला रहे थे, जिसमें अवैध हॉस्पिटल है, बिना डिग्री के डॉक्टर बन बैठे थे, जो भ्रूण जांच और उनकी हत्या व अन्य  गलत कार्य कर रहे थे। इसमें तमाम डॉक्टर शामिल थे। जिनको चिन्हित करने व शिकायत पर जांच के बाद उनका हॉस्पिटल बंद हो गया और उसके बाद वह लोग लगातार मारने की धमकी दे रहे थे ,जंग बहादुर का आरोप है की डाक्टरो ने गोलबंदी कर  हमला किया और उन्हें मारा पीटा गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष को फोन लगाया गया लेकिन वह घटना की बार में जानकारी देने से बचते रहे और फोन काट दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments