Friday, December 27, 2024
Homeक्राइम थाने में इधर उधर भागता रहा अधिवक्ता पिटते रहे दबंग

 थाने में इधर उधर भागता रहा अधिवक्ता पिटते रहे दबंग

जौनपुर (खुटहन) खुटहन थाने में दबंगों द्वारा अधिवक्ता की पिटाई का मामला सामने आया है जहाँ बीच बचाव कर रहा एक पुलिस कर्मी को भी मन बढो ने पिट दिया सुत्रों के मुताबिक रात 11 बजे के लगभग बस्ती बंदगान गाँव निवासी थाना सरायख्वाजा अधिवक्ता पदमाकर उपाध्याय दबंगों के भय से अपने चार पहिया वाहन से भागते हुए खुटहन थाने में आ गया उनके पीछे आधा दर्जन की संख्या में दबंग भी आ पहुंचे सभी ने अपने वाहन से लाठी डंडा निकाल थाना परिसर में ही दौड़ा दौड़ा कर अधिवक्ता को मारने लगे अधिवक्ता अपनी जान बचाने की गुहार लगाता इधर उधर भागता रहा l

मनबढ़ दबंग पिटते रहे मौजूद पहरा ने जब अधिवक्ता को बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारकर घायल कर दिए पुलिस ने उक्त मन बढो की पहचान कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया दबंग सुबेदार सिंह दिनेश सिंह अरबिंद सिंह विशाल सिंह व पीड़ित अधिवक्ता पदमाकर उपाध्याय के खिलाफ मारपीट के मामले में धारा 147,353,504,506 में मुकदमा दर्ज कर लिया वही अधिवक्ता की पिटाई से दिवानी न्यायालय के अधिवक्ता काम से विरत रहे खुटहन पुलिस की लाचार व्यवस्था से आम जन में भय व्याप्त है l

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments