जिले में खुशी की लहर, लोग दे रहे बधाई एवं शुभकामनाएं
खेतासराय (जौनपुर) समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आजम खान एडवोकेट का रुतबा बढ़ाते हुए पार्टी सुप्रीमो के निर्देश पर उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया। ज्ञातव्य है कि श्री खान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी लोगों में एक हैं जनपद के खुटहन विकासखंड के गभीरन गाँव निवासी हैं और समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता के साथ-साथ अधिवक्ता भी हैं। इनकी शिक्षा दीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है।
इन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत समाजवादी पार्टी से शुरू किया और आज राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में स्थापित हुए प्रखर वक्ता के साथ-साथ अच्छे नीति-निर्धारक भी है। श्री खान के राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित होते ही जनपद में हर्ष की लहर दौड़ गई और बधाई देने वालों का ताता लग गया। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी जौनपुर राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व विधायक राज नारायन बिंद, केराकत विधायक तूफ़ानी सरोज, जफ़राबाद चेयरमैन डॉ. सरफ़राज़ ख़ान, वरिष्ठ नेता हिसामुद्दीन शाह, ईशा फ़ारूक़ी, गजराज यादव, संजय सरोज, जितेंद्र यादव, रतन साहू, गप्पू मौर्य, अज़ीज़ फ़रीदी, कमाल आज़मी आदि।