Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJai Maa Vindhyavasini Durga Puja Pandal Committee organized a grand program

Jai Maa Vindhyavasini Durga Puja Pandal Committee organized a grand program

जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा पंडाल समिति ने भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन

लाइव प्रसारण के उपरांत वितरण हुआ प्रसाद

90 दशक के कारसेवकों को किया गया सम्मानित

  • suresh kumar

खेतासराय (जौनपुर) सदियों बीत जाने के बाद रामभक्तों के लिए वह दिन आ गया जिसको इंतज़ार था। सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की प्राण-प्रतिष्ठा का हुआ। जिसको स्थानीय कस्बा खेतासराय में जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा पंडाल समिति के तहत संरक्षक मनीष कुमार गुप्ता (धर्मरक्षक) के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एलईडी पर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र रही वही महिलाएं कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लाइव प्रसारण के पश्चात श्रीरामचन्द्र जी की भव्य आरती किया गया।

4 2

कार्यक्रम सन 1990, 1992 अयोध्या राममन्दिर मुक्ति आंदोलन में खेतासराय से राजेन्द्र मोदनवाल, कपूरचंद जायसवाल, विठ्ठल राव, राधेश्याम जायसवाल, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, धर्मचंद्र गुप्ता, सतीश बरनवाल, गोपाल सेठ, दूधनाथ पटवा, फूलचन्द्र साहू, सुरेश सेठ, संजय मौर्या समेत पचास कारसेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी मौर्या ने किया। इस अवसर पर बृजनाथ जायसवाल, डॉ. अमलेंद्र कुमार गुप्ता, आशीष गुप्ता, अनूप गुप्ता, शिवम जायसवाल, अनिल प्रजापति, गजेंद्र पाण्डेय, संजीव गुप्ता, बल्लू साहू, शांतिभूषण मिश्रा, अवधेश गुप्ता, हरिओम बरनवाल, विजय बरनवाल, ओमप्रकाश गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयोजक मनीष कुमार गुप्ता ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments