Ramlila staging was organized on the occasion of Pran Pratistha

प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर रामलीला मंचन का हुआ आयोजन

बाल कलाकरों ने मोहा मन

  • suresh kumar

खेतासराय(जौनपुर) अयोध्या राममन्दिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे समूचा देश राममय हो गया। इसकी कड़ी में नगर पंचायत खेतासराय के बभनौटी मोहल्ले में श्री हनुमान मंदिर रामलीला समिति की तरफ से रामलीला मंचन किया गया। जिसमें बाल कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया। रामलीला समिति के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर नारद मोह से सीता-विवाह का मंचन किया गया। जिसमें बाल कलाकार द्वारा अद्भुत भूमिका निभाया। इस अवसर पर रामलीला समिति के प्रबंधक डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय, रामदवर प्रजापति, गंगेश्वर पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, राम आधार प्रजापति, मनीष पाण्डेय, विकास पाण्डेय, राजकुमार, विक्की मुख्य रूप से मौजूद रहे।