Union Minister Nitin Gadkari, Dinesh Lal Yadav will lay the foundation stone in Jaunpur tomorrow
जौनपुर:सड़क परिवहन व राजमार्ग केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत सरकार आजमगढ़ के सांसद ,दिनेश लाल यादव निरहुआ शुक्रवार को बीआरपी इण्टर कॉलेज परिषर में दोपहर दो बजे करीब 10000 करोड़ रुपये की लागत से 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का गोमती नदी पर पुल सहित एन.एच.-31 के टोल प्लाजा से पूर्वांचल विश्वविद्यालय तक जौनपुर शहर के पूर्व दिशा में बाईपास का निर्माण l
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जौनपुर-प्रयागराज मार्ग तक जौनपुर शहर के पश्चिम में बाईपास का निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग-135ए,,खेतासराय-शाहगंज ग्रीनफील्ड बाईपास सहित पूर्वांचल विश्वविद्यालय से शाहगंज तक 4 लेन निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग-1357, कुल लम्बाई-31 , शाहगंज-कलान-मालीपुर-अकबरपुर खण्ड का 4 लेन चौड़ीकरण एवं अकबरपुर बाईपास का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग-135ए, कुल लम्बाई-45 ,मड़ियाहूँ शहर के पश्चिम में नये 4 लेन l
ग्रीनफील्ड बाईपास का निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग-135ए,,जौनपुर शहर में लता मंगेशकर तिराहे से प्रसाद इंस्टीट्यूशन तक 4 अण्डरपास सहित 4 लेन निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग-128ए, राष्ट्रीय राजमार्ग-31,आजमगढ़ बाईपास (पैकेज-4) का निर्माण, प्रयागराज से फूलपुर तक 4 लेन सड़क एवं फूलपुर बाईपास का निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग, मुंगराबादशाहपुर बाईपास सहित फूलपुर-मुंगराबादशाहपुर तक 4 लेन निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग-की, फूलपुर-मुंगराबादशाहपुर मौजूदा सड़क खण्ड का रखरखाव,राष्ट्रीय राजमार्ग-319 डी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास करेंगे
सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर के अन्दर सभी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के आगमन व भ्रमण कार्यक्रम के यातायातकल प्रबंधन एवं सुरक्षा को देखते हुए सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर के अन्दर सभी बड़े वाहनों का प्रवेश पुर्णतया वर्जित रहेगा, बीआरपी ग्राउंड में वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अर्थात जनसभा के दौरान जनसभा में स्थित बाई ओर खाली मैदान में वीआईपी वाहनों की पार्किंग की जाएगी साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग जेसिस तिराहे पर स्थित प्राइवेट बस अड्डे वाली जमीन पर पार्किंग कराई जाएगी साथ ही वाजिदपुर की तरफ से आने वालेवाहनों की की पार्किंग टीडी कॉलेज के ग्राउंड में करवाई जाएगी l
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विश्वविद्यालय में स्वदेशी तकनीक पर हुई संगोष्ठी
इस कार्यक्रम में मेनका संजय गांधी सांसद, लोकसभा लोकसभा जितिन प्रसाद लोक निर्माण मंत्री, उत्तर प्रदेश प्रो० रीता बहुगुणा जोशी सांसद, लोकसभा, भोलानाथ (बी.पी. सरोज) सांसद, लोकसभा, दिनेश लाल यादव “निरहुआ” सांसद, गिरीश चन्द्र यादव खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश, रितेश पांडेय विधान सभा जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव। संगीता आजाद सांसद, लोकसभा, केसरी देवी पटेल सांसद, रमेश चन्द्र मिश्र.विधायक बदलापुर रमेश सिंह. राजेश कुमार गौतम. प्रवीण पटेल. श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह। हरिओम पांडे. जगदीश नारायण. ब्रिजेश कुमार सिंह ‘प्रिंसु’ डॉ. आर, के, पटेल। डॉ. रागिनी. पंकज पटेल. रमाकान्त यादव। राकेश पांडे. राम अवल राजभर। विक्रांत सिंह उर्फ रिशु. दुर्गा प्रसाद यादव समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे