भाई ने पुलिस को दिया लिखित सूचना
TAFTISH OF CRIME JAUNPUR खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी किशोर घर से कही जाने के लिए कहकर निकला अभी तक घर नहीं पहुँचा। जिसकी तलाश परिजनों ने आस-पास क्षेत्र सहित अपने सगे- सम्बन्धियों में काफी खोजबीन की लेकिन कही सुराग नहीं लग सका। थकाहारा परिजन ने पुलिस को लिखित सूचना देकर बेटे की खोजबीन करने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सफीपुर गाँव निवासी अमन यादव (18 वर्ष) पुत्र जानकी प्रसाद यादव 28 फरवरी को क्षेत्र के पहलमापुर जाने के लिए घर से कहकर निकला। जो आज तक घर नहीं पहुँचा। उस दिन देर शाम तक घर वापिस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आस-पास के क्षेत्र सहित अपने सगे-सम्बन्धियों के यहाँ भी पता किये लेकिन कही सुराग नहीं लग सका। अंत में गुरुवार को गायब अमन का भाई आदर्श ने पुलिस को लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस सूचना के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन करने में जुट गई है।