सुईथाकला जौनपुर। विकासखंड क्षेत्र के मदारीपुर भेला गांव में भेला-उधरनपुर संपर्क मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुका है।खड़ंजा उखड़ने से मार्ग जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो गया है।अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह पिंटू,हरिश्चंद्र तिवारी,इंद्रसेन तिवारी गुड्डू, सतीश तिवारी,दीपेंद्र प्रताप सिंह सोनू आदि लोगों ने ग्राम प्रधान रेखा सिंह पर विकास कार्यों के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया है। उपरोक्त लोगों का आरोप है कि इस पूरवे से ग्राम प्रधान को वोट नहीं मिला है इसलिए खड़ंजे की मरम्मत में भेदभाव और अनदेखी बरती जा रही है। गौरतलब है कि इस मार्ग से हजारों आम नागरिकों एवं ग्रामीणों सहित छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है। खड़ंजा जानलेवा गड्ढों में तब्दील होने से लोगों के दुर्घटना से चोटिल होने और जान को खतरा बना हुआ है।
उक्त लोगों का कहना है कि विधायक रमेश सिंह के आश्वासन के बावजूद खड़ंजे की मरम्मत ग्राम प्रधान नहीं करवा रही हैं जिससे मजबूर ग्रामीणों ने चंदे से ही खड़ंजे की मरम्मत शुरू करवा दिया। उपरोक्त प्रकरण के संबंध में ग्राम प्रधान रेखा सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस खड़ंजे का निर्माण कार्य या मरम्मत का कार्य कार्य योजना में शामिल नहीं है। खड़ंजे के मरम्मत कार्य को कार्य योजना में सम्मिलित करके कार्य कराया जाएगा ।जल जीवन मिशन द्वारा खड़ंजे को क्षतिग्रस्त किया गया है।उसकी मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की है। लगाए गए आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं।