देवराजी कैलाश नाथ उपाध्याय इंटरनेशनल स्कूल का मनाया गया वार्षिक उत्सव

देवराजी कैलाश नाथ उपाध्याय इंटरनेशनल स्कूल का मनाया गया वार्षिक उत्सव
देवराजी कैलाश नाथ उपाध्याय इंटरनेशनल स्कूल का मनाया गया वार्षिक उत्सव

एकाग्रता के साथ कड़ी मेहनत ही बच्चों के जीवन में सफलता दिलाती है डॉ संतोष मिश्रा

  • विद्यालय में संस्कारी शिक्षा मिलने के कारण बच्चों अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं श्याम जी महाराज

JAUNPUR NEWS जौनपुर (बक्शा) देवराजी कैलाश नाथ उपाध्याय इंटरनेशनल स्कूल सवंसा बक्शा में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ संतोष मिश्रा राजा प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण सभा व स्वामी श्याम जी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया । इस मौके पर डॉक्टर संतोष मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि शुरू से ही छात्र मेहनत करे तो सफलता उनके कदम जरूर चूमेगी। उन्होंने कहा कि एकाग्रता के साथ कड़ी मेहनत ही बच्चों को जीवन में सफलता दिलाती है। बच्चों को भारतीय इतिहास एवं महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताया जाए, ताकि वे उन महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात कर आगे बढ़ सकें।

श्याम जी महाराज ने कहा कि आज विद्यालय में संस्कारी शिक्षा मिलने के कारण बच्चों अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक पंकज उपाध्याय द्वारा मेधावी छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत ,नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।इस अवसर नित्यानंद आचार्य , सुरेंद्र मिश्रा ,संदीप सिंह ,अनूप पांडे ,प्रदीप पांडे ,रविंद्र मिश्रा अवनीश उपाध्याय ,आलोक त्रिपाठी ,अमन उपाध्याय सहित विद्यालय के अभिभावक व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया।

यह भी पढ़े : JAUNPUR BJP नेता प्रमोद यादव हत्या कांड के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार