Thursday, December 12, 2024
Homeक्राइमअशरफपुर गांव में बने चौसठी देवी बुढिया माई मंदिर पर,दबंगो का कब्जा

अशरफपुर गांव में बने चौसठी देवी बुढिया माई मंदिर पर,दबंगो का कब्जा

SHAHGANJ NEWS जौनपुर। अशरफपुर गांव में कई वर्षो से बने मंदिर पर कुछ गांव के दबंगो ने चार दिन पहले पुजारी को भगा कर मंदिर पर कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई मंदिर के पुजारी व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से मांग किया है कि मंदिर से दबंगो से मुक्त कराया जाय।ज्ञात हो कि थाना कोतवाली शाहगंज अन्तर्गत अशरफपुर गांव मे सन् 1865 में थाना सरपतहां क्षेत्र के बरौत गांव निवासी स्व.रामदेव तिवारी ने चौसठी देवी बुढिया माई की स्थापना किया था ।10 मार्च को थाना क्षेत्र के बरौत गांव निवासी मनभावती रामचरन ,राम आसरे विन्द, राजाराम विन्द श्याम लाल ,रामलाल ,पंचम आदि लोगो ने दंबगई से मंदिर के पुजारी दीपनारायण दूबे को गाली गलौज देते हुए मार पीट कर भगा दिये ।

मंदिर के बाहर रामदेव तिवारी का दीवार पर लिखा हुआ नाम खरोच कर मिटा दिया और मंदिर मे ताला लगा लगा दिया ।मंदिर के संस्थापक रहे स्व रामदेव तिवारी के पुत्र ओमप्रकाश तिवारी व ह्दय नारायण दूबे ने 11 मार्च को जिलाधिकारी रबिन्द्र कुमार मांदड व 14 मार्च को उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेन्द्र कुमार को लिखित तहरीर दबंगो के खिलाफ दी है।जबकि 1941 में उच्च न्यायालय प्रयागराज ने अपने आदेश मे लिखा है कि मंदिर व पुजारी की देखरेख मंदिर के स्थापक रहे स्व रामदेव तिवारी व दीपनारायण दूबे के परिवार वाले ही करेगे।

उच्च न्यायालय प्रयागराज के आदेश के बावजूद अभी तक पीडित को न्याय नही मिल पा रहा है।पीडित पुजारी का आरोप है कि अभी तक प्रशासन व पुलिस कोई मदद नही किया ।उनका कहना है मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए प्रतिदिन दर्शानार्थी आ रहे है लेकिन बाहर से दर्शन करके चले जाते है लेकिन अंदर से दबंगो ने ताला बंद कर दिया है।पीडित ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि मंदिर को दबंगो से तत्काल आजाद कराया जाय।चर्चा है कि अगर पुलिस प्रशासन मामले की गम्भीरता नही लिया तो बड़ा बवाल हो सकता है। विपक्षी दुर्गेश्वर नाथ उपाध्याय की अपील को शाहगंज मुंसिफ जिला जज और उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। मुकदमे में विजय प्रकाश तिवारी आदि के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया था। न्यायालय के आदेश के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे अप्रिय और बड़ी हिंसक घटना की आशंका निरंतर बनी हुई है।

JAUNPUR NEWS: नवागत क्षेत्राधिकारी ने कार्यभार संभाला

JAUNPUR :समाजवादी पार्टी जौनपुर की ज़िला कार्यकारिणी घोषित,जानिए जिला अध्यक्ष के नाम

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments