Friday, December 13, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरसमाजवादी कुटिया का स्थापना दिवस धूम धाम से संपन्न 

समाजवादी कुटिया का स्थापना दिवस धूम धाम से संपन्न 

नौनिहालों का भविष्य संवारने वाले समाजवादी कुटिया का मना स्थापना दिवस

[धर्मापुर जौनपुर ] नौनिहालों का भविष्य संवारने वाले समाजवादी कुटिया का मना स्थापना दिवस कोरोना जैसी महामारी में चहुंओर अधिकांश लोगों को भूख आदि से भटकते देख संकल्पित युवा समाजसेवी ऋषि यादव एडवोकेट द्वारा स्थापित समाजवादी कुटिया का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह गुरूवार को तमाम हस्तियों के बीच नौनिहालों के साथ मनाया गया। स्थानीय क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में स्थित कुटिया में आयोजित समारोह की शुरूआत देश के रक्षामंत्री एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ समाजवादी कुटिया के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कोरोना काल से पढ़ने वाले बच्चों को दूध,फल, बिस्कुट,पेन पेंसिल, कापी, किताब, ड्रेस, मिठाई आदि वितरित किया जाता है।

वहीं समारोह में मंचासीन अतिथियों ने कहा कि कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव के शिक्षक पिता उमाशंकर यादव एवं गृहिणी माता उर्मिला देवी की प्रेरणा से कुटिया की स्थापना हुई है जिसकी शुरूआत कोरोना काल से हुई है जो आज भी निरन्तर जारी है। साथ ही कोरोना काल में क्षेत्र के विद्यालय बन्द होने से भटकने वाले बच्चों को दूध, बिस्किट, केला, सेब आदि देने वाले ऋषि यादव ने इनको अच्छी शिक्षा देने के लिये पठन—पाठन भी शुरू कर दिया है। वक्ताओं ने आगे कहा कि सभी धर्म, जाति और वर्ग के बच्चों का कुटिया में समावेश है जहां उमाशंकर यादव, श्रीचन्द यादव सहित अन्य गुरूजन सेवा दे रहे हैं।


वहीं कुटिया के संस्थापक संचालक ऋषि यादव एडवोकेट ने बताया कि क्षेत्र के होनहार पहलवान अनुभव चौहान को गोद लेकर उसे सैफई के मेजर ध्यानचन्द स्पोटर्स कालेज जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर पहुंचाने के साथ ही बगल गांव गजना के दिव्यांग मुस्लिम दम्पत्ति इम्तियाज अहमद व गुलशन को गोद लिया गया है जिसकी हर तरह की सेवा त्योहारों के अलावा वैसे भी लगातार किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिकन्दर यादव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव, विधायकगण तूफानी सरोज, जगदीश नारायण राय, पंकज पटेल, कमलाकान्त राजभर, बेचई सरोज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया। इस अवसर पर सर्वेश सिंह प्रदेश महासचिव अधिवक्ता सभा, मुलायम यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश मौर्य गप्पू, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश सोनकर, रत्नाकर चौबे, विवेक रंजन यादव,राजन यादव, भानु प्रताप मौर्य, अतुल यादव, नवनीत यादव, सुनील ठेकमा,ऋषभ तिवारी, रामनयन यादव, जितेन्द्र यादव,डा.सबनम नाज, आरिफ़ हबीब, डा. सुमन यादव, बरसातू राम सरोज,अनिल यादव, ओम प्रकाश यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये समाजवादी कुटिया के संस्थापक संचालक ऋषि यादव एडवोकेट ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े :कृपाशंकर सिंह ने उत्तर भारतीयों के साथ किया है सौतेला व्यवहार,अशोक सिंह

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments