Monday, December 2, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरडिजिटल लाइब्रेरी से गुलजार होंगे जौनपुर के नगर और गांव

डिजिटल लाइब्रेरी से गुलजार होंगे जौनपुर के नगर और गांव

 डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से जौनपुर के गांव और नगर पंचायत स्तर पर जनता को मिलेगा लाभ 

जनपद जौनपुर में नगर पंचायत स्तर पर (नगर पंचायत नगर पालिका परिषद) वार्डों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होने वाली है,28 भवन एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 288 भवन डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है। स्थापना हेतु ऐसे भवन जिनमें उपयोग के लिए न्यूनतम 500 वर्ग फीट क्षेत्र उपलब्ध होगा वे digital library स्थापना हेतु उपयुक्त होंगे।

समिति के सदस्यों द्वारा digital library की स्थापना हेतु कक्ष/भवन का चिन्हांकन करके जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्रेषित किया गया, जिसमें नगर पंचायत स्तर पर 25 कक्ष/भवन की सूची (सदर से 08, मुं० बादशाहपुर से 01,शाहगंज से 01, रामपुर से 03, मड़ियाहूँ से 03, धर्मापुर से 03, केराकत से 02, मछलीशहर से 1, नगर पंचायत बदलापुर से 01, कजगॉव से 02) प्राप्त हुई है। ग्राम पंचायत स्तर पर 328 कक्ष/भवन की सूची प्राप्त हुई। ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त सूची में (जिला पंचायत राज अधिकारी से 320, माध्यमिक विद्यालय स्तर से 8) प्राप्त हुई है। नगर पंचायत स्तर पर 25 कक्ष/भवन की सूची एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 288 कक्ष/भवन में स्थापना की जायेगी। जनपद-जौनपुर में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना किये जाने हेतु नगर पंचायत स्तर पर 25 कक्ष/भवन एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 288 कक्ष/भवन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर शासन को जिला विद्यालय निरीक्षक, digital library सचिव) के द्वारा ई-मेल पर प्रेषित कर दी गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर द्वारा अवगत कराया गया कि डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होने से हमारे जनपद के छात्र-छात्राओं एवं जनमानस को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े : कृपाशंकर सिंह ने उत्तर भारतीयों के साथ किया है सौतेला व्यवहार,अशोक सिंह 

यह भी पढ़े : NDA EXAM में 164 वीं रैंक हासिल कर लेफ्टिनेंट बने जौनपुर के अमय कुमार

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments