LOK SABHA ELECTION 2024 JAUNPUR : जौनपुर लोकसभा 73 सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री काल सिंह धनंजय सिंह को बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है,मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है l बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में लोकसभा के उम्मीदवार तय कर दिए हैं 11 उम्मीदवार यूपी के नॉमिनेट किए गए हैं जिसमे मैनपुरी सीट से, शिव प्रसाद यादव परिवर्तित, बदायूं से श्री मुस्लिम खान, बरेली से श्री छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदय राज वर्मा ,फर्रुखाबाद से श्रीकांत पांडे, बांदा से मयंक त्रिवेदी ,डुमरियागंज से ख्वाजा शमसुद्दीन ,बलिया 72 से लल्लन सिंह यादव ,लोकसभा 73 जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री काल सिंह, गाजीपुर से डॉक्टर उमेश कुमार सिंह ,वाराणसी से श्री अतर जमाल लारी को बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है l
JAUNPUR POLITICS: बाबू सिंह कुशवाहा के विरोध में जौनपुर के सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला