नई दिल्ली। BHARTIYA JANTA PARTY से देश की जनता नाराज है, अशोक सिंह समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि जिस तरह से 21 राज्यों के 102 सीटों पर मतदान हुआ उसके प्रतिशत को देखते हुए यह साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी से लोग नाराज हैं और अन्य दलों की तरफ लोगों का रूझान ज्यादा है। ऐसे में समाज विकास क्रांति पार्टी की लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण बनी हुई है। हमने अभी तक 26 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है और सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं खुद जौनपुर लोकसभा से चुनाव लड़ रहा हूं जहां मेरी लड़ाई सीधे तौर पर बसपा की प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह से होगी। उन्होंने कहा कि BHARTIYA JANTA PARTY और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लोग पैराशूट से उतारा हुआ प्रत्याशी बता रहे हैं। महज मैं और श्रीकला धनंजय सिंह जौनपुर के लोकल प्रत्याशी हैं। ऐसे में लड़ाई काफी दिलचस्प होगी और भाजपा के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को करारी हार जौनपुर की जनता देने वाली है।