आदर्श भारती महाविद्यालय खेतासराय में विद्यारम्भ महोत्सव का हुआ आयोजन

खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय कस्बा खेतासराय के उत्तरी छोर पर स्थित विटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज व आदर्श भारती महाविद्यालय खेतासराय में शुक्रवार की सुबह विद्यारम्भ महोसत्व का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसको अतिथियों ने जमकर सराहना किया। आदर्श भारती महाविद्यालय खेतासराय का में आयोजित विद्यारंभ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए रूपेश गुप्ता (मोनू) ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन व मंत्रोच्चारण के पश्चात कार्य्रकम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज की छात्रा खुशी, लाडो, खुशबू, प्रतिमा व सुहानी द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में प्रतिमा चौधरी, सुहानी प्रजापति ने राम आएंगे…खुशबू मौर्या व खुशी ने श्यामा आन बसों वृंदावन में…नाज़िया खातून, मरियम बानो ने शिक्षा है जीवन में बहुत ही जरूरी प्रस्तुत कर महफ़िल में शमां बांध दिया। इसके अलावा छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिससे अतिथियों का मनमोह लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप के उपस्थित हुए रूपेश गुप्ता (मोनू) ने विद्यालय व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि बेटियों के शिक्षा व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम को सम्बोधित कहा कि हम बच्चियों के उचित शिक्षा व बौद्धिक विकास के हर सम्भव पहल करने का संकल्प लेने के साथ ही साथ बेटियों की उचित शिक्षा पर प्रोत्साहन करना चाहिए। कॉलेज की प्रधानाचर्या सुनीता मिश्रा ने विद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक विद्यालय के प्रगति के बारे में विस्तार से वर्णन किया। वही कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य विनय सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में गृह वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य सलीम, कुसुम, रुचि, सफिया, उषा चौबे, राजेश यादव, राजेश राव, सुरेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार राव समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments