जौनपुर चुनाव क्रिकेट चौम्पियनशिप में अनुज यादव की शानदार बालिंग ने मड़ियाहॅू ए को जिताया
जौनपुर : क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि लोकतंत्र के महापर्व पर जनपद में 25 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होना है। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने व युवा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में ’’वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित ’’एकलव्य स्टेडियम’’ में जौनपुर चुनाव क्रिकेट चौम्पियनशिप-2024 के 09 मई 2024 को आयोजित दूसरे चक्र का पांचवे मुकाबले में तहसील केराकत ए व मड़ियाहॅू ए के मध्य खेला गया जिसमें केराकत ए की टीम ने 16.4 ओवर में 76 रन बनाकर आल-आउट हो गयी। मड़ियाहॅू ए की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 78 रन बनाकर 10 विकेट से विजयी हुई। मड़ियाहॅू ए के दिनेश चन्द्र यादव ने 27 बाल पर 38 रन बनायें और अंत तक नाट-आउट रहे जिसमें 04 चौका व 02 छक्के शामिल थे, अतुल ने 21 बाल पर 02 चौके व 02 छक्के की मदद से 27 रन बनाये। केराकत ए से अंकित यादव ने 23 बाल सर्वाधिक 16 रन बनाये दूसरे नम्बर पर सर्वाधिक रन 16 बाल पर 02 चौके की मदद से मात्र 13 रन बना सके शेष खिलाड़ियों के बल्लेबाजी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। मड़ियाहॅू ए की टीम के गेंदबाज संतोष यादव ने 03 ओवर 03 विकेट लेकर 12 रन दिये, अनुज यादव ने 03 ओवर में 03 विकेट लेकर 17 रन दिये वहीं अच्छी बालिंग का प्रदर्शन करते हुए 2.4 ओवर में 02 विकेट लेकर मात्र 11 विकेट दिये। मड़ियाहॅू के अनुज यादव के धारदार गेंदबाजी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।