महाराणा के स्वाधीन व्यक्तित्व की आभा,सदियों तक मानवता के संघर्ष को दीप्त एवम् हमारा पथ प्रदर्शित करती रहेगी –
यादवेंद्र प्रताप मिश्र
जौनपुर (भाजपा नेता) महाराणा प्रताप सेना उ प्र जौनपुर द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती पर बोलते हुए यादवेंद्र मिश्र ने कहा की महाराणा प्रताप त्याग तपस्या बलिदान धैर्य व बहादुरी के पर्याय हैं,जिस वीरता के साथ कम संशाधनो में ही उन्होंने मुगलों के विशालकाय सेना को धूल चटाई वह अकल्पनीय अविस्मरणीय है।कठिनाई के दौर में कैसे संघर्षों से सामना करना यह महाराणा प्रताप के विशाल व्यक्तित्व से सीखा जा सकता है उपरोक्त कार्यमक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई सुनीता सिंह पुत्री कृपा शंकर सिंह ने महा राणा प्रताप के वीरता और गौरवमयी इतिहास पर वृस्तित रूप से प्रकार डाला कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा सिंह ने किया तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सेना रीतू सिंह ने किया उक्त अवसर पर शिवानी पांडेय,रीतू सिंह उपाध्यक्ष,सोनम सिंह,सुरजीत सिंह,सलमान,आदि लोग उपस्थित रहे