खुटहन (जौनपुर) लवायन गांव के दलित बस्ती में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर मंगलवार की शाम अचानक धू धू कर जल गया। एक माह में चौथी बार यह ट्रांसफार्मर जल चुका है। उक्त ट्रान्सफार्मर पर सवा सौ से अधिक कनेक्शनधारी है। लोड अधिक होने के कारण आये दिन जल जाता है। भीषण गर्मी में आपूर्ति ठप हो जाने से बस्ती के लोग बेहाल है। गांव के शंकर अग्रहरि, संतोष, अंबिका, सिंटू श्रीवास्तव,शिव प्रसाद,धीरज,संजय शुक्ला आदि का आरोप है कि विभाग से इसकी क्षमता बढ़ाकर सौ केवीए किए जाने की मांग की गई थी। लेकिन पुरानी क्षमता का ही ट्रांसफार्मर बार बार लगा दिया जा रहा है।
खुटहन:लवायन गांव में लगा 63 kb का ट्रांसफार्मर एक माह में चौथी बार जला
By News Desk
0
22
LATEST ARTICLES