कोटीगाव नेवादा में दबंग ने सुपरवाइजर व ठेकेदार को पीटा

कोटीगाव नेवादा में दबंग ने सुपरवाइजर व ठेकेदार को पीटा
कोटीगाव नेवादा में दबंग ने सुपरवाइजर व ठेकेदार को पीटा

कोटीगाव नेवादा में दबंग ने सुपरवाइजर व ठेकेदार को पीटा

जौनपुर (रामपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटीगाव नेवादा में मंगलवार शाम दबंगों द्वारा वेलस्पन कंपनी के सुपरवाइजर व ठेकेदार को बुरी तरह पीटा। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को दबंगों द्वारा वेलस्पन कंपनी की पाइप को अपने निजी उपयोग में यूज़ कर लिया गया था। जिसकी जानकारी होने पर ठेकेदार व कंपनी के सुपरवाइजर मौके पर गए थे। इन्होंने पाइप के बारे में जानकारी लिया तो उसने बताया की हमने ख़रीदा। इसके बाद राजेन्द्र दुबे ने कुछ लोगों को फोन कर बुलाया ।सब आने के बाद इन्हें लाठी डंडे से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया ।जिसमें कंपनी के सुपरवाइजर सोनू गौतम पुत्र फूलचंद व ठेकेदार व उनके सहयोगी बुरी तरह घायल हो गए वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। दबंगों द्वारा बाइक को भी कब्जा कर लिया गया था। और जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह से जानकारी ली गई तों उन्होंने बताया की संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।