शाहगंज [जौनपुर ]सरपतहाँ थाना क्षेत्र के गैरवाह नजोपुर गांव में बीती रात दीवाल फादकर चोरो ने सात लाख पचास हजार रुपए सहित लगभग एक लाख बहत्तर हजार रुपये के जेवरात चोरो ने पार कर दिया भुक्त भोगी जयसराज पुत्र हिरजु निवासी गैरवाह नजोपुर थाना सरपतहाँ ने स्थानीय थाना पर तहरीर देते हुए अपने पडोसियों पर आरोप लगाया है कि मेरे पट्टीदार शचिदान्नद व परमानन्द पुत्र राम आसरे के घर पर कुछ अग्यात लोग आये थे मुझे पूरा विश्वास है कि यही लोग ने ही घटना कारित किया है
CRIME NEWS:दीवाल फादकर चोरो ने पार किया नगद और जेवरात

By News Desk
0
105
- Tags
- #jaunpur news
RELATED ARTICLES
- Advertisment -