खेतासराय( जौनपुर) :- क्षेत्र के पाराकमाल गांव में रविवार की देर शाम निकल रही बारात के दौरान एक आटो चालक और बारातियों में मारपीट हो गई। जिसमें दूल्हा के चाचा समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों का पीएचसी सोंधी में उपचार कराने के बाद पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करके मामला शांत कराया उसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से बारात रवाना हुई। जानकारी के अनुसार पाराकमाल गांव के अविनाश कुमार की बारात सीमावर्ती गांव आजमगढ़ के डीहपुर जा रही थी। बारात निकली रही थी।
इस बीच एक पड़ोसी आटो चालक बारात के बीच ऑटो लेकर घुस गया। वह आगे निकलने को पास मांग रहा था कि इसी बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों से जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दुल्हे के चाचा जगदीश पुत्र रामपलट 34 वर्ष और नरेन्द्र कुमार पुत्र रामआसरे 43 वर्ष घायल हो गए। मारपीट के दौरान एक कार क्षतिग्रस्त कर दी गई। आटो चालक ने बारात रोक दी तो विवाह में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी सोंधी पहुंचाया और समझा बुझाकर बारात को रवाना किया। घायल की तहरीर पर एक पक्ष से मारपीट का मुकदमा कायम करके दोनो पक्ष के आधा दर्जन लोगों को शांतिभंग में चालान कर दिया।