मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर मेघावी बच्चों को खिले चेहरे

मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर मेघावी बच्चों को खिले चेहरे
मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर मेघावी बच्चों को खिले चेहरे

रिलायंस ट्रेंड्स द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों को मिला सम्मान

मुंगराबादशाहपुर। नगर स्थित रिलायंस ट्रेंड्स मॉल में सोमवार को हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों के माता पिता मौजूद रहे।

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर के मछलीशहर रोड स्थित रिलायंस ट्रेंड्स मॉल द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में हाई स्कूल और इंटर यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले होली डिवाइन पंडित श्याम सुंदर मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल और राष्ट्रिया इंटर मिडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ तुलसी प्रसाद जायसवाल (तुलसी हॉस्पिटल) ने स्नेहा पटेल, प्राची शुक्ला,श्रेया दुबे, तृप्ति पाल, सेजल उपाध्याय, रमन पटेल, इंटर मिडिएट साक्षी तिवारी, आकृति दुबे, अंशिका दुबे को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोसाहित करते हुए सम्मानित किया गया। वहीं डॉ तुलसी जायसवाल ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि मेहनत एवं लगन से हर राह आसान हो जाती है,प्रतिभा पत्थर फाड़ कर निकलती है, उसे कोई रोक नहीं सकता है। सही मार्गदर्शन में मेहनत करने वाले विफल नहीं होते हैं। वहीं मैनेजर उत्कर्षा सिंह ने कहा कि मैट्रिक व इंटर में सफल विद्यार्थियों को आगे की चुनौतियों के लिये तैयार रहना होगा, तभी वे जीवन में सफल हो पायेंगे। कोई भी परीक्षा कठिन नहीं है। अगर आप अपना शत-प्रतिशत किसी चीज में देते हैं, तो उसका फल आपको अवश्य मिलता है,इस दौरान मेधावी बच्चों ने भी अपने अनुभव साझा किया। इस अवसर पर रिलायंस ट्रेंड्स मॉल के समस्त कर्मचारी और बच्चों सहित उनके माता पिता मौजूद रहे।